दिल्ली ; लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर दूसरे दिन की बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने प्रधानमंत्री से पूछा कि क्या उनमें इतना साहस है कि वे सदन में कहें—”ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं”? उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 29 बार दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया। राहुल ने सवाल उठाया कि क्या ऑपरेशन सिंदूर में भारत का एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा, अगर हिम्मत है तो प्रधानमंत्री यह स्पष्ट करें। प्रियंका गांधी ने कहा कि पहलगाम में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम श्रेय लेने तो सामने आ जाते हैं, लेकिन जिम्मेदारी लेने से बचते हैं। रक्षा मंत्री के बयान पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा—”हमने तो 35 मिनट में ही सरेंडर कर दिया।” डिफेंस अटैची कैप्टन शिवकुमार ने भी कहा कि 5 जेट इसलिए गंवाने पड़े क्योंकि दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने की अनुमति नहीं दी गई। राहुल ने असीम मुनीर को व्हाइट हाउस बुलाने पर भी सवाल उठाया और पूछा—“उसे आतंक फैलाने के लिए धन्यवाद क्यों दिया गया?”
