साहिबगंज। पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय की नई प्रधानाध्यापक के रूप में सोमवार को चंदा झा ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीनिवास सिंह से चार्ज लिया। चंदा झा इसके पूर्व जमालपुर रेलवे स्कूल में पदस्थापित थीं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि विद्यालय में पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्था को सुदृढ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान निवर्तमान प्रभारी प्राचार्य श्रीनिवास सिंह, राम किंकर मांझी, ब्रजेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने नई प्रधानाध्यपक का स्वागत किया। मौके पर अन्य कई शिक्षक मौजूद थे।
