लालू यादव ने अपने पोते का नाम रखा ‘इराज’ जानें इस शब्द का खास रहस्य

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने अपने पोते का नामकरण किया है। पोते तेजस्वी यादव के बेटे हैं। उनका नाम इराज लालू यादव रखा गया है। लालू यादव ने बुधवार सुबह राबड़ी देवी, तेजस्वी और राजश्री के साथ पोते की फोटो सोशल मीडिया पर डाली। उन्होंने बताया कि पोते का नाम इराज लालू यादव रखा गया है। उन्होंने नाम रखने की वजह भी बताई है। लालू यादव ने कहा कि जैसे उन्होंने नवरात्र में पैदा हुई पोती का नाम कात्यायनी रखा था, वैसे ही हनुमान जी के दिन पैदा हुए पोते का नाम इराज रखा है। लालू यादव के घर में नए मेहमान का आगमन हुआ है। दरअसल लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। इस अवसर पर उन्हें तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने बुधवार को अपने पोते का नाम क्या रखा है वो भी बता दिया है। राजद सुप्रीम लालू यादव ने बुधवार को एक्स पर बताया कि उन्होंने अपने पोते का नाम इराज रखा है। बता दें कि तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार से लेकर सीएम ममता बनर्जी तक सभी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी है। लालू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। “कात्यायनी का जन्म कात्यायनी अष्टमी को हुआ था, जो कि शुभ नवरात्रि का छठा दिन है और खुशी की यह छोटी सी किरण बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को पैदा हुई है, इसलिए इसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।” सके अलावा पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार। बता दें कि तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी भी अस्पताल पहुंची थीं और उन्होंने तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी और राजश्री यादव से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी थी। लालू यादव ने इराज नाम रखने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि जैसे चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई पोती का नाम उन्होंने कात्यायनी रखा था, उसी तरह भगवान हनुमान के दिन मंगलवार को पैदा हुए पोते का नाम हनुमान जी के नाम पर इराज रखा है। लालू यादव ने अपने पोते और पोती का नामकरण धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किया है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की