वक्फ कानून पर दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट सोमवार, 15 सितंबर को वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतरिम राहत के मुद्दे पर अपना फैसला सुनाएगा। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ सुबह 10.30 बजे आदेश सुनाएगी।

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने 22 मई को कानून के प्रावधानों पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। सुनवाई तीन दिनों तक चली थी। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि वक्फ इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है, बल्कि दान की एक व्यवस्था मात्र है। उन्होंने कहा कि दान हर धर्म में मौजूद है, इसलिए इसे किसी एक धर्म का मूल सिद्धांत नहीं माना जा सकता। केंद्र ने यह भी आश्वासन दिया था कि किसी भी वक्फ संपत्ति को गैर-अधिसूचित नहीं किया जाएगा और न ही वक्फ परिषदों में गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति की जाएगी।

मेहता ने तर्क दिया कि “वक्फ बाई यूज़र” (user-created waqf) कोई मौलिक अधिकार नहीं है, बल्कि विधायी नीति पर आधारित प्रावधान है, जिसे कभी भी बदला या हटाया जा सकता है। केंद्र ने अधिनियम का बचाव करते हुए कहा कि वक्फ अपने स्वभाव से धर्मनिरपेक्ष अवधारणा है और संवैधानिकता की धारणा को देखते हुए इसके क्रियान्वयन पर रोक नहीं लगाई जानी चाहिए।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल