डेस्क : लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद अब राज्यसभा में भी इसके पारित होने की संभावना है. हालांकि, JDU के समर्थन के बाद पार्टी में नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.
पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने तल्ख लहजे में विरोध जताते हुए कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि बिल को रोकने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन जेपीसी सदस्यों से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक की अपील बेकार गई.
सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी लड़ाई
बलियावी ने इशारों में नीतीश कुमार और JDU पर भी निशाना साधा और कहा कि अब इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया जाएगा. उन्होंने समर्थकों से जल्द ही बैठक के लिए तैयार रहने को कहा है.
