डेस्क : बिहार में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. जदयू के समर्थन के कारण मुस्लिम संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है. इसी बीच जदयू के मुस्लिम नेता गुलाम गौस की लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन कोई भी नेता इस पर खुलकर बयान नहीं दे रहा है.
गौस और लालू की मुलाकात बधाई तक सीमित
इसी मुद्दे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह से पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने सवाल किया. उन्होंने कहा कि गुलाम गौस और लालू यादव की मुलाकात सिर्फ ईद की बधाई तक सीमित थी. वहीं, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल को सदन में ला रही है, लेकिन विपक्ष पूरी तरह इसके खिलाफ है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस बिल का विरोध करने के लिए सदन में एकजुट हो रहे हैं.
