उधवा: प्रखंड में वन विभाग की टीम ने बीते शनिवार की रात्रि को राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव स्थित एक आरा मिल के पास से छापेमारी कर अवैध लकड़ी लदा ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात्रि को वन विभाग टीम राधानगर थाना क्षेत्र के पहाड़गांव के आसपास गश्ती कर रही थी। इसी बीच आरा मिल के पास ट्रक संख्या यूपी 44 एटी 8198 में अवैध लकड़ी लदा हुआ था। वन विभाग की टीम ने ट्रक की छानबीन किया। जिसमें 92 बोटा लकड़ी लोड था। हालांकि किसी प्रकार का वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया। ट्रक को तालझारी वन परिसर कार्यालय लाया गया जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में वन परिसर पदाधिकारी राणा रंजीत चौधरी,उप वन परिसर पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार,पप्पू कुमार,अमित कुमार,प्रेम कुमार,राजेश टुडू एवं अन्य वनकर्मी मौजूद थे।
