पाकुड़ : विधानसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अमड़ापाड़ा बाजार में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से टोटो, टेम्पु एवं बोलेरो आदि गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर लोगों को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्वीप के सहयोगी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, स्वीप के सहयोगी पदाधिकारी सह एपीआरओ पवन कुमार, स्वीप के सहयोगी पदाधिकारी सह डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश उपस्थित थे।
