तालझारी: परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को वाहन चालकों के लिए तालझारी शहीद चौक के समीप में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। इस दौरान सभी वाहन चालकों का तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अंजन कुमार के द्वारा विजन टेस्ट, कलर एक्यूरेसी टेस्ट व अन्य जांच की गई। कई चालकों को निःशुल्क चश्मा एवं दवाईयां भी दी गई।जिला प्रशासन साहिबगंज द्वारा सम्मानित “नेक नागरिक सह सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित उर्फ (बाबा), के द्वारा बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों को नव वर्ष की बधाई के साथ फुल भेंट किया गया और हेलमेट पहनकर ही मोटरसाइकिल चलाने को कहा गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंड बिल, बुकलेट एवं पंपलेट वितरण किया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि इस नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य सभी वाहन चालकों के आंखों की दृष्टि सही बनाये रखने, आंखों की समस्या एवं दृष्टिबाधिता से उन्हें बचाने एवं सड़क दुर्घटनामें कमी लाने के उद्देश्य से शिविर लगाया गयाथा। उन्होंने बताया कि इस पूरे माह सड़कसुरक्षा को लेकर अलग-अलग सांकेतिककार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मौके पर रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस,सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित उर्फ (बाबा), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम निर्मला मरांडी, रेनुका सोरेण, ज्योतिष कुमार एवं तालझारी थाना एस आई कन्हैया प्रसाद साह मौजूद थे।
