पाकुड़ : झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है सभी राजनीतिक पार्टियों प्रचार प्रसार में जुट गई है। इसी बीच समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ द्वारा पाकुड़ जिले के तोराई में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है इसीलिए इस विधानसभा चुनाव में हम अपने कर्तव्य को समझते हुए पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे है इसी क्रम में आज हमलोग लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तोराई में विभिन्न स्थानों एवं गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे है साथ ही आज तोराई में हम युवाओं की एक बड़ी बैठक भी हुए जिसमें इस विधानसभा चुनाव में हम युवाओं की शिक्षा और रोजगार के मुद्दे में चर्चा हुए।
मौके पर पाकुड़ नगर मंत्री हर्ष भगत,तन्मय पोद्दार,मृत्यजन,प्रमोद,गोविंद,चंदन पहाड़िया,गौतम,आकाश संग अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
