हिरणपुर : झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में जुट गई है। इसी बीच समाज के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिरणपुर द्वारा लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर के विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
विभाग संयोजक अमित साहा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है इसीलिए इस विधानसभा चुनाव में हम अपने कर्तव्य को समझते हुए पाकुड़ जिले के तीनों विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे है इसी क्रम में आज हमलोग लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के हिरणपुर के विभिन्न पंचायत जबरदाहा, हाथकाठी और धोवाडांगा में मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे है।
जिला संयोजक गुंजन तिवारी ने बताया कि लिट्टी पर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुंच रहे हैं लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं एवं विद्यार्थी परिषद द्वारा कई छोटे-छोटे बैठकों का भी आयोजन किया जा रहा है।
मौके पर हिरणपुर नगर मंत्री सुरोजीत मंडल,आयुष चौधरी,सत्यम भगत,प्रमोद,गोविंद,चंदन पहाड़िया,गौतम,आकाश संग अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
