पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को स्वीप कोर कमेटी की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप कोषांग से अबतक किये कार्य की जानकारी ली गई तथा मतदान को लेकर वृहत प्रचार-प्रसार करने पर चर्चा हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर स्वीप कोर कमेटी के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने कार्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे। स्वीप कोर कमेटी का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत मतदाताओं का मतदान प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करना है जिसमें दिव्यांग, बुजुर्ग एवं प्रवासी मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्वीप प्लान का कार्य मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु शिक्षा विभाग के एडीपीओ को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करें। जैसे नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली, डांस प्रतियोगिता, क्रिकेट मैच, पेंटिंग, रंगोली, दौड़ 100 मी०, मेंहदी प्रतियोगिता, रस्सा कस्सी, वोटर कार्ड मेकिंग सभी कार्यक्रम 29 अक्टूबर तक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि 14 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों वालिंटियर के रूप में वोटिंग करवाने में मतदाताओं को सहयोग करेंगे। स्वीप कोर के सदस्यों को रंगोली, पेंटिंग, विद्यालय में नुक्कड़ नाटक, दीप महोत्सव, सीटी बजाओ अभियान, हस्ताक्षर अभियान, शपथ कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता आदि करने का निर्देश दिया गया। साथ ही परियोजना निदेशक आईटीडीए के द्वारा स्वीप कोर कमिटी के सदस्यों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया।
मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मोहनलाल मरांडी, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार समेत स्वीप कोर के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
