बरहेट:लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता को पालन करने हेतु पाकुड़ साहेबगंज जिला के सीमा बरहेट थाना अंतर्गत पाडेरबाथान पर चेक नाका लगाया गया है। जहां 24 घंटा दंडाधिकारी के साथ प्रशासन दल मुस्तैद किया गया है। वहीं सीमा पार होने वाले सभी प्रकार के वाहन दो पहिया, चार पहिया आदि को बारीकी के साथ चेक किया जा रहा है, ताकि आदर्श आचार संहिता के दौरान असामाजिक तत्वों का आदान प्रदान ना हो सके। वहीं सड़क के दोनो छोर पर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि बरहेट की और आने वाली या बरहेट की और से जाने वाली सभी वाहनों पर पैनी निगाह बनी रहे। वहीं मंगलवार शाम को दंडाधिकारी अमानुल्लाह अंसारी, बरहेट थाना स०अ०नि० रघुवीर राम, हवलदार ललित प्रसाद चौहान, इगनसुस मरांडी आदि तैनात थे।फोटो n 1

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




