पाकुड़ : मंगलवार को झारखण्ड विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल का जितेंद्र कुमार शुक्ला, (भा०प्र०से०) सामान्य प्रेक्षक, 04-लिट्टीपाड़ा (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र, युगल किशोर पंत (भा०प्र०से०) सामान्य प्रेक्षक, 05-पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र, ए० शंभुगा सुंदरम (भा०प्र०से०) सामान्य प्रेक्षक,06-महेशपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा क्षेत्र, संजय नरगस, (भा०रा०से०) व्यय प्रेक्षक श्री के० सत्यनारायण (भा०पु०से०) पुलिस प्रेक्षक के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी प्रेक्षकों द्वारा वज्रगृह, डिस्पैच एवं रिसिविंग सेंटर की सारी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सम्बंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बाजार समिति स्थित वज्रगृह के पुरे परिसर का किया अवलोकन
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा बाजार समिति स्थित वज्रगृह, डिस्पैच एवं रिसिविंग का अवलोकन करते हुए यहाँ के तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सारी व्यवस्था को दुरस्त करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया।
सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहें इसको लेकर कई निर्देश दिए
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण के क्रम में वज्रगृह में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) के रख-रखाव की व्यवस्था, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा कर्मियों, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारीयों को दिया गया।
निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक, परियोजना निदेशक आईटीडीए एव सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
