धनबाद: जेएलकेएम प्रमुख व डुमरी विधायक जयराम महतो ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की है। धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सूर्या हांसदा पहले बीजेपी में थे और 2019 के चुनाव में 45 हजार वोट लाए थे। उनके प्रदर्शन के आधार पर 2024 में जेएलकेएम ने उन्हें प्रत्याशी बनाया था। कहा कि आदिवासी समाज से आने वाले एक नेता का अपने ही राज्य में एनकाउंटर होना गंभीर सवाल खड़ा करता है, जबकि देश की राष्ट्रपति और राज्य के मुख्यमंत्री भी आदिवासी समाज से हैं। उन्होंने कहा कि यदि गिरफ्तारी के बाद एनकाउंटर हुआ है, तो इसकी जांच जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। महतो ने कहा कि आदिवासी राज्य में आदिवासी के एनकाउंटर पर सवाल उठना स्वाभाविक है।
