उधवा: मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ जयंत कुमार तिवारी, बीपीओ गगन बापू व बीपीआरओ बलराम दास द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां की आवश्यक मूल भूत सुविधा का जायजा लिया। बीडीओ श्री तिवारी ने पंचायत जोंका, सूतीयारपड़ा,वहीं दूसरी ओर बीपीओ गगन बापू व बीपीआरओ बलराम दास के द्वारा श्रीधर दियारा, राधानगर, उत्तर बेगमगंज, दक्षिण बेगमगंज,उत्तर सरफरजगंज व दक्षिण सरफरजगंज पंचायत के मतदान केंद्र का भ्रमण किया। निरीक्षण के क्रम में बूथों पर मिलने वाली मूल सुविधाओं का जायजा लिया। मौके पर कनीय अभियंता शाहीन रजा, कुलदीप कुमार रजक, पंचायत सचिव संतोष कुमार सुमन सहित संबंधित क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित थे।
