पाकुड़ : सोमवार को पाकुड़ जिले के कोलाजोड़ा पंचायत के ग्राम बरहाबाद एवं आसानडीपा,डुमरीटोला टाकाटोला मैं जोर शोर से शिवसेना के प्रत्याशी शंभू नंदन भगत ने जनसंपर्क अभियान चलाया उन्होंने कहा कि कमजोर वर्ग एवं मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा आवाज बुलंद करता रहूंगा जन समस्याओं को निदान करवाऊंगगा गांव काशबो में सड़क बिजली पानी तथा बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराउंगा,पाकुड़ जिला विकास के मामले में बहुत पीछे है स्वास्थ्य की सुविधा लचर व्यवस्था में है यहां के कोल माइंस से बेरोजगार एवं मजदूरों को रोजी रोजगार दिलवाएंगे तथा महिलाओं के लिए 50% का आरक्षण मुहावाया करवाएंगे ,इसलिए सभी गरीब माता बहनों भाइयों से निवेदन है कि आगामी 20 11.2024 को मतदान के दिन प्रेशर कुकर छाप पर आठ नंबर पर बटन दबाकर विजय दिलवाएं ताकि आपके सपनों को हम साकार कर सकें,मौके पर रालोजपा के जिला अध्यक्ष रंजित कुमार सिंह उपस्थित रहे ।
