झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन नई दिल्ली में आयोजित आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। यह समारोह केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी.
मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़े को सुखद एवं खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के सदस्य, सगे-संबंधी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.समारोह में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े कई प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की.
