साहिबगंज।सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरिंग के विरोध करने को लेकर जयकांत वर्मा उम्र 39 वर्षीय, पिता स्वर्ग मुनीलाल वर्मा, साकिन शोभनपुर भट्टा के रहने वाले और उनके पत्नी को बगल के पड़ोसी ने मार कर किया बुरी तरह घायल। घायल जयकांत वर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक करके जब घर आया तो बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहा था। इसी बीच जयकांत वर्मा के घर पर पंकज साह, छोटा भाई राजा साह, और पिता दलीप साह आया और जयकांत वर्मा से बोला की बोरिंग का विरोध क्यों कर रहे हो तुम ज्यादा हीरो बन रहे हो इतना बोलते ही जयकांत वर्मा पर तीनों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया और मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जयकांत वर्मा के पत्नी को भी गंदी-गंदी गाली गलौज और मारपीट किया गया। पंकज साह, राजा साह और दिलीप साह ने जयकांत वर्मा के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वही हाथ से अपना चेहरा बचाने के दौरान उंगली कट गया। घायल जयकांत वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक जगह रोड पर बोरिंग किया है। जिससे हम लोग का आने-जाने में बहुत कठिनाई होता है जिसका विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट और जानलेवा हमला किया। वहीं घायल मुफस्सिल थाना में तीनों के विरोध लिखित आवेदन दिया है और मुफस्सिल थाना ने केस दर्ज कर इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
