पाकुड़ : मंगलबार को समय पूर्वाह्न 11.00 बजे जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार के अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन किया गया एवं पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गये।इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष मानसरुल हक,पप्पू गंगवानी, मोनिता कुमारी,अर्धेंदु गांगुली,संतु चौधरी, आराधना कुर्मी, कृष्णा यादव,वंश राज गोप प्यारूल इस्लाम,सज्जाद मेहना,गुलाम रसूल,सिराजुद्दीन शेख,निरंजन मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
