साहिबगंज:शुक्रवार को जिले के सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में नवजात की इलाज के लिए महिलाए भटकती रही डॉ तरुण कुमार के इंतजार में लेकिन शिशु रोग विशेषज्ञ समय 1 बजे अपने ड्यूटी से नदारद रहे। यह सदर अस्पताल का पहला मामला नही है। इसे लेकर नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ को कई बार उच्च अधिकारी से हिदायत ओर स्पष्टीकरण देकर उनसे पूछा गया है। इसके बाद भी डॉक्टर तरुण कुमार अपने ड्यूटी पर कभी भी ससमय पर नही पहुंचते है। इसके चलते परिजनों को काफी देर तक परेशान होना पड़ता है। लाख हिदायत के बाबजूद भी किसी अधिकारियों का डॉ तरुण कुमार को डर नहीं है। इनके ड्यूटी के दौरान ससमय लेट से आते है और दो घंटा पहले अपने ड्यूटी से नदारत हो जाते है,जिसके चलते आए दिन सदर अस्पताल में रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं संतोष कुमार स्वर्णकार ने अपने बच्चे को लेकर सदर अस्पताल आए थे इलाज करने के लिए मगर डॉक्टर साहब अपने ड्यूटी पर नहीं रहने के चलते ओर कई महिलाएं दूसरे जगह बच्चे को निजी क्लीनिक में लेकर जाने को विवश हो जाते है। उधर प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया हर बार दरकिनार कर दिया गया जिसको लेकर आज फिर शुक्रवार को डॉ तरुण कुमार दोपहर 1 बजे अपने ड्यूटी से नदारद पाए जाने पर शोकोच किया हैं |वहीं गुरुवार को सीआरएम की टीम के निरीक्षण के दौरान परिवार नियोजन परामर्शी संजय कुमार राम को अनुपस्थित पाए जाने के आलोक में स्पष्टीकरण देते हुए वेतन अवरुद्ध करने की अनुशंसा की गई।
