साहिबगंज:विधानसभा चुनाव- 2024 के परिप्रेक्ष्य 01- राजमहल विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी0 आर0 प्रसन्ना, 02- बोरियो (अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गौतम सिंह, 03- बरहेट(अ0ज0जा0) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु, व्यय प्रेक्षक अनादि दीक्षित, पुलिस प्रेक्षक बढूगा देवा पाॅलसन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार मे बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव के लिए गठित सभी कोषांग के कायों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। निर्वाचन कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, समाग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग, एमसीसी, कोषांग के कायों के प्रगति के विषय में क्रमबद्ध रूप में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश कुमार चौधरी, सदर एसपीओ विजय कुमार कुशवाहा, समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी समेत एवं अन्य उपस्थित थे।
