सरकार की नीयत पर सवाल,बाबूलाल बोले – एक कांवरिया की जान की कीमत आफताब अंसारी से भी कम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची : देवघर श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैजनाथ की पूजा कर लौट रहे 6 कांवड़ियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मंत्री इरफ़ान ने मृतक कांवड़ियों के परिजनों को मात्र एक लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। इस निर्णय पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी आपत्ति जताई है। सरकार पर “आस्था का अपमान” और “तुष्टीकरण की राजनीति” करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसी समुदाय विशेष की मौत होती है, तब सरकार तीन लाख तक मुआवजा देती है, लेकिन लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक कांवड़ियों की मौत पर सरकार का रवैया संवेदनहीन है। उन्होंने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब कांवरियों की सड़क हादसे में मौत होती है, तब सरकार सिर्फ एक लाख रुपए मुआवजा देती है। क्या एक कांवरिया की जान की कीमत आफताब अंसारी से भी कम है?” इस संबंध में सरकार की पोल खुल गई। स्वास्थ्य मंत्री जी जिसे मॉब लिंचिंग बता रहे थे उन्हीं के विभाग ने पोस्टमार्टम कर मौत को पानी में डूबने से बताया है। अब तो स्वास्थ्य मंत्री की डिग्री भी संदेह के घेरे में है। मरांडी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार धार्मिक आधार पर मुआवजा तय कर रही है और बहुसंख्यक समाज की आस्था से जुड़े श्रद्धालुओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार सभी नागरिकों के साथ समानता का व्यवहार करे और मृतकों के परिजनों को समान रूप से मुआवजा दे। राजनीतिक हलकों में मरांडी के इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

स्मार्ट सिटी में 30 करोड़ की लागत से बनेंगे तीन आधुनिक पार्क डीपीआर तैयार, जुडको को सौंपी गई जिम्मेदारी

रांची। राजधानी रांची के धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी क्षेत्र में अब तीन आधुनिक पार्कों का निर्माण किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार

हिंदू टाइगर फोर्स संगठन पर बैन लगाएगी सरकार: इरफान

रांची। झारखंड के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कथित हिंदूवादी संगठन ‘हिंदू टाइगर फोर्स’ को आतंकवादी संगठन करार देते हुए उस