पाकुड़: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के मुरारोई थाना क्षेत्र के राजग्राम निवासी असगर अली खान ने थाना में आवेदन देकर अपने दामाद पर बेटी के अपहरण लिए जाने का मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में अजगर ने पुलिस को बताया है कि वर्तमान निवासी ग्राम पियादापुर पाकुड़ नगर में रहता हूं। मेरी लड़की हेमा खातुन कि विवाह वर्ष 2020 में राजग्राम निवासी अनसारूल शेख से हुई थी। बेटी के ससुराल से पांच लाख रूपैया का मांग करने लगे। नहीं देने पर मेरी लडकी को दामाद और उनके परिवार के लोग हमेशा मानसिक एवं शारिरीक प्रताड़ना करते थे। इस लिए मेरी बेटी मेरी घर मे रहती थी। 24 अक्टूबर को दामाद ने विदाई कर अपने घर ले गए थे। दूसरे दिन दिनांक 25 अक्टूबर समय 10 बजे दामाद मुझे मोबाईल पर बताया कि आपकी लड़की कहीं चली गई है। में अपनी लड़की को अपने सभी सगे सम्बन्धियों के यहाँ खोज-बीन किया। परन्तु मेरी लडकी नहीं मिली। मेरी लड़की गायब होने के 08 दिन के बाद दामाद ने दुसरी लड़की से विवाह कर लिया। मुझे संदेह है कि मेरा दामाद और उनके परिजन मिलकर मेरे बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया है। पुलिस मामले को लेकर थाना में अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है।
