–
संजीव कुमार लालू शर्मा
वरिष्ठ पत्रकार
भागलपुर बिहार “खेलो इंडिया के कार्यक्रम के संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के आज भागलपुर मैं कई कार्यक्रम थे!इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने सांसद अजय मंडल पहुंचे थे-वं जल्दबाजी में उनके पांव स्लिप कर गया-जिस कारण वह गिर पड़े-और उन्हें दाहिने पांव के ऊपर गंभीर चोट आई है!वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज मायागंज में प्रारंभ हुआ, प्रथम दृष्टि मैं आई मेडिकल जांच वं मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लाइनर क्रैक है,जिनका ऑपरेशन भी किया जा सकता है, या 45 दिनों से कुछ ज्यादा सीधे लेटा कर ट्रेक्शन इत्यादि देकर ठीक किया जा सकता है, फिलहाल कल दोपहर में मेडिकल डॉक्टर की एक टीम के द्वारा उनकी कई तरह की मेडिकल जांच की जाएगी-फिर शाम तक निर्णय लिया जाएगा!सांसद अजय मंडल के चोटिल होने की खबर मुख्यमंत्री वं उपमुख्यमंत्री दोनों को घटनास्थल पर ही मिल गई थी, उन्होंने भागलपुर के डीएम वं मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट को तुरंत उनको बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए!मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट ने तत्काल एक डॉक्टरी टीम संसद को उपलब्ध कराकर, डॉक्टर को उन्हें अपनी निगरानी मैं रखने के आदेश दिया गया! जदयू के वरिष्ठ विधायक गोपाल मंडल नेत्री श्रीमती बीमा भारती भाजपा नेता बाबू राजकुमार सिंह जिला परिषद के अध्यक्ष मिथुन कुमार भाजपा नेता बंटी यादव उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल जदयू नेता रामाशीष सिंह भागलपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सामाजिक कार्यकर्ता वं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग- अपने संसद का हाल समाचार लेने पहुंचे वं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की!सांसद ने एक सवाल के जवाब में बताया की छोटी-मोटी दुर्घटना है-मैं उपचार के दौरान भी अपने क्षेत्र की जनता का लगातार काम करता रहूंगा-हमारे मोबाइल ऑन रहेंगे वं क्षेत्र के विकास कार्यों पर लगातार हम अपने सहयोगी वं सरकार के पदाधिकारी के साथ काम करते रहेंगे!जनता का प्यार आशीर्वाद और भरोसा जो मुझे मिलता है वं मिला है उसका मैं ऋणी हूं-उन्होंने कहा दवा से ज्यादा तो लोगों की दुआ मुझे काम आ रही है!!
