साहिबगंज:सोमवार को विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर 03- बरहेट (अ0ज0जा0) के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु एवं व्यय प्रेक्षक अनादि दीक्षित ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही मौजूद पदाधिकारियों को व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।दोनों पदाधिकारियो ने बूथ संख्या 102 पा०क०आ०म०वि० अरगोडी, बूथ संख्या 182 उ०उ०वि० पंचकठिया उत्तरी भाग, बूथ संख्या 183 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचकठिया दक्षिणी भाग, बूथ संख्या 169 प्राथमिक विद्यालय सोनाजोरी उत्तरी भाग, बूथ संख्या 170 प्राथमिक विद्यालय सोनाजोरी दक्षिणी भाग, बूथ संख्या 130 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियोटोला, बूथ संख्या 135 प्राथमिक विद्यालय परेडबथान का निरीक्षण किया।साथ ही सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक के द्वारा 03- बरहेट विधानसभा क्षेत्र स्थित परेडबथान चेक नाका का निरीक्षण किया।प्रेक्षक के द्वारा मतदान केंद्र में मूल भूत सुविधा पानी, बिजली, चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय , नल की व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।मौके पर निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट अंशु कुमार पांडे, संबंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित थे।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




