साहिबगंज:मंगलवार को विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 के सफल संचालन के क्रम में निर्वाचन से जुड़े पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण का जायजा लिया।
विधानसभा आम चुनाव- 2024 निष्पक्ष, निर्भिक एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से साहेबगंज महाविद्यालय साहेबगंज में पीठासीन पदाधिकारी, P1, P2, P3, को दिए जा रहे प्रशिक्षण का 03- बरहेट (अ0ज0जा0) विधानसभा सामान्य प्रेक्षक गौतम सिंह ने जायजा लिया साथ ही साहिबगंज महाविद्यालय में सुविधा केन्द्र (FC) का निरीक्षण भी किया।प्रशिक्षण में अनुलग्न 5 पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट, अनुलग्न 7 पीठासीन अधिकारी की डायरी, अनुलग्न 22 प्ररूप M-21 मतदान के पश्चात दस्तावेज एवं सामाग्रियों की सुपुर्दगी की रसीद को भरे जाने एवं, EVM हैंड सोन ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक कराया जा सके।
