साहिबगंजः साहिबगंज से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। तालझारी थाना क्षेत्र के दूधकोल गांव में घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बज्जल हेंब्रम ने पहले नोहा बेसरा की हत्या की, फिर उसकी बेटी बड़की मुर्मू और दामाद नाथानिएल हांसदा को भी मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वयं तालझारी थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्याओं के पीछे पारिवारिक जमीन विवाद कारण बना। आरोपी और मृतक आपस में रिश्तेदार थे और दोनों का घर आमने-सामने था। यह विवाद वर्षों से चला आ रहा था, जो सोमवार को हिंसक रूप में फूट पड़ा। आरोपी ने लोहे की रॉड से हमला कर तीनों की जान ले ली। पुलिस को तीनों शव अलग-अलग स्थानों पर मिले — एक आंगन में, दूसरा घर के भीतर और तीसरा गांव की सड़क पर पड़ा था।
घटना की जानकारी मिलते ही राजमहल डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी और तालझारी थाना प्रभारी नीतीश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस ट्रिपल मर्डर से दूधकोल गांव में मातम पसरा है और लोग स्तब्ध हैं। ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है।
साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद कर ली गई है। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस वीभत्स हत्याकांड के पीछे और कौन-कौन से कारण जिम्मेदार रहे।
