साहिबगंज: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडाबाड़ी हटिया परिसर स्थित शौचालय के समीप झोंपड़ पट्टी के सामने सड़क पर बदमाशों ने एक युवक की ग़ोली मार कर दिन दहाड़े हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार फूल डेकोरेशन करने वाले दिलीप तांती के पुत्र नवल कुमार तांती उर्फ बड़कु को बदमाशों ने सामने से बायीं तरफ सीने में ग़ोली मार दी। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों की चीख-पुकार मच गई। मृतक के बड़े भाई गौतम कुमार ने बताया बीते 1 घंटे पूर्व उसके भाई के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया था। भाई ने चाचा बोलकर थोड़ी देर में आने की बात कह घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद उन्हें घटना की सूचना मिली। इधर सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी पंकज दूबे व नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। घटना स्थल पर खून के धब्बे व चप्पल पड़ा था। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। इधर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
