पटना : बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद जारी हुई नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के 48 घंटे तक किसी भी राजनीतिक दल ने किसी तरह की कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। इसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग ने साझा की है। आयोग ने 1 अगस्त दोपहर 3 बजे से 3 अगस्त दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े का ब्यौरा दिया है। आपको बता दें एक अगस्त को बिहार की प्रारूप मतदाता सूची आम लोगों के लिए जारी हुई थी। जारी आकंड़ों के मुताबिक ड्राफ्ट रोल को लेकर किसी भी राजनीतिक दल की ओर से अबतक कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई है। राजनीतिक दलों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सबसे ज्यादा 53,338 बीएलए हैं,आरजेडी के 47,506, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के 36,550, कांग्रेस के 17,549, लोजपा (आर) के 1,210, रालोजपा के 1,913, सीपीआई माले के 1,496, बीएलए हैं। इसके अलावा बीएसपी के 74, आम आदमी पार्टी के 1, सीपीआई (मार्क्सवादी) के 899, नेशनल प्यूपल पार्टी के 7, और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के 250 बीएलए गहन मतदाता पुनरीक्षण अभयान में शामिल हुए थे। लेकिन किसी भी दल की ओर से अभी तक कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि मतदाताओं द्वारा सीधे तौर पर प्राप्त आपत्तियां 941 हैं। वहीं 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त करने वाले नए मतदाताओं से प्राप्त प्रपत्र 4374 हैं।आपको बता दें राज्य में महागठबंधन के सहयोगी दल लगातार एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग को घेर रहे हैं। जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट दल शामिल हैं। लेकिन ड्राफ्ट रोल जारी होने के 48 घंटों में किसी भी सियासी दल की कोई आपत्ति आयोग को नहीं मिली है।
