साहिबगंज: गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टूडू को शोकॉज किया है। जिसमें बताया गया है कि सदर अस्पताल में 5 जनवरी को मेगा वोमेन कैंप के आयोजन को लेकर 31 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक सभी चिकित्सा को एवं कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। लेकिन उन्होंने अपने उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय टूडू बिना किसी पूर्व सूचना के एवं अवकाश स्वीकृत कराए बिना 31 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक अवकाश पर चले जाने का आवेदन प्राप्त हुआ है।इसी को लेकर सीएस ने राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उदय टूडू की छुट्टी के आवेदन को रद्द करते हुए अवकाश अवधि का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। वहीं उन्हें 24 घंटे के अंदर अस्पताल में योगदान करते हुए स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
