सीआरएम की टीम ने शुक्रवार की अंतिम दिन शहर सीएचसी अस्पताल व मंडरो प्रखंड पीएचसी अस्पतालों का किया निरीक्षण

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए साहिबगंज पहुंची। कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने तीसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को अलग-अलग बंट कर काम किया। एक टीम ने पुराना सदर अस्पताल स्थित प्रसव कक्ष, एमसीएच,एनबीएसयू, एमटीसी, पीएचसी का निरीक्षण किया। वहीं दूसरी टीम ने मंडरो पीएचसी में कई अस्पतालों का निरीक्षण करते हुए फील्ड विजिट कर लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों व सेवाओं का अवलोकन किया। ग्रामीण इलाकों में सहिया व ग्रामीणों से जानकारी इकट्ठा की। टीम ने स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, मानव संसाधन और वित्तीय प्रबंधन जैसे कई विषयों की जानकारी ली। वहीं एमटीसी में व्यवस्था सुधार को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण में सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, सीआरएम टीम में तमिलनाडु की डॉ प्रिया वसंथा कुमारी, जयपुर के डॉ रतन वर्मा, डॉ मनप्रीत सिंह, डॉ दीक्षा महाजन, डॉ मिथुन दत्ता, डॉ नवीन कुमार, डॉ अंकुर पुनिया, राज्य स्तरीय टीम में एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ कमलेश कुमार, एनएचएम स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अनिमा किस्कू, गुंजन खालको, मनीर अहमद, सुमित रंजन, सागर दास, अतिंद्र उपाध्याय, देवाशीष जाना, डॉ अनुज कुमार मंडल,डॉक्टर महमूद आलम और अन्य लोग शामिल थे। निरीक्षण के बाद टीम वापस रांची रवाना हो गई। जहां टीम स्वास्थ्य सचिव को खामियों से अवगत कराते हुए उन्हें सुधार को लेकर सलाह देगी।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की