साहिबगंज:विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन गुरुवार को कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया। राजमहल विस सीट से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा, झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा एवं निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव ने राजमहल अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कपिल कुमार के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। वहीं बरहेट विस से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय में अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी गौतम कुमार भगत के कक्ष में अपने प्रस्तावक रूप चांद मुर्मू व मंडल मुर्मू के साथ 2 सेट में नामांकन किया। इसके पूर्व हेमंत सोरेन दोपहर 1:16 बजे सर्किट हाउज़ पहुंचे। फिर वहां से दोपहर 1:52 में समाहरणालय पहुंचकर आरओ कक्ष में नामांकन किया। दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद हेमंत सोरेन दोपहर 2:47 में बाहर निकले।ओर समाहरणालय मुख्य गेट के सामने प्रेस को संबोधित किया। नामांकन के बाद समाहरणालय परिसर से बाहर निकलकर हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे विपक्ष के जितने लोग बल्कि पूरे देश के जितने भी इनके तथाकथित पार्टियों के लोग यहां आए हुए हैं। ये कुछ दिनों के लिए आये हैं। उसके बाद फिर इनको ढूढ़ने से भी नहीं मिलेंगे। सभी अपने काम में लगे हैं और हम अपने काम में लगे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इनके हजारों नेता यहां आकर गिरे पड़े हैं। क्या मैं उनके सवालों का जवाब देने का ठेका ले रखा है क्या।

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच
रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने




