रांची । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड के सरायकेला उप मंडल में डाक विभाग के एक सहायक को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया कि यह मामला 11 नवंबर को दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, आरोपित डाक सहायक ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी ताकि उसे ग्रामीण डाक सेवक, सहायक शाखा डाकपाल (जीडीएस एबीपीएम) के पद पर कमलपुर शाखा डाकघर के तहत कार्यभार संभालने की अनुमति दी जा सके। सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर आरोपित को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान रंजन, डाक सहायक, सरायकेला उप मंडल, झारखंड के रूप में हुई है। एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




