उधवा:विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसको लेकर झारखंड व पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में चेकनाका बनाया गया है। सभी चेकनाका में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समेत जवानों की तैनाती की गई है। जानकारी के अनुसार प्राणपुर फेरीघाट होकर लोग नाव के माध्यम से पंचानंदपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल के मालदा जिला तथा झारखंड आना जाना करते हैं। जबकि राधानगर सिरासीन के रास्ते फरक्का होकर पश्चिम बंगाल आना जाना करते है। शनिवार को राधानगर हाईस्कूल के समीप शिवानीपुर,राधानगर घाट व प्राणपुर फेरीघाट चेकनाका में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान आवागमन कर रहे वाहनों को बारी-बारी से रोककर जांच किया गया। वहीं नाव से आवागमन कर रहे लोगों को रोककर उनकी थैला की जांच की गई। मौके पर बीपीओ दिपक कुमार मंडल, निरंजन मिश्रा,अब्दुल रज्जाक व राम प्रसाद चौधरी समेत पुलिस पदाधिकारी के अलावा आईटीबीपी के जवान मौजूद थे।
