सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर रोक नहीं, पर तीन प्रावधानों पर स्टे

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वक्फ संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। हालांकि, अदालत ने कानून में किए गए कई प्रावधानों के लागू होने पर अंतिम आदेश आने तक रोक लगा दी। इनमें वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति और संपत्ति सत्यापन से जुड़े बदलाव शामिल हैं। सीजेआई बी.आर. गवई और जस्टिस अगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने स्पष्ट किया कि केंद्रीय वक्फ बोर्ड में अधिकतम 4 और राज्य वक्फ बोर्ड में अधिकतम 3 गैर-मुस्लिम सदस्य ही नियुक्त किए जा सकते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकारें जहां तक संभव हो, बोर्ड में सरकारी सदस्यों की नियुक्ति मुस्लिम समुदाय से करें। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला पांच याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुनाया। इन याचिकाओं पर अदालत ने 20 से 22 मई तक लगातार तीन दिन सुनवाई की थी और 22 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने वक्फ बोर्डों में गैर-मुस्लिमों की संख्या तय करने के साथ ही सीईओ की नियुक्ति पर भी दिशा-निर्देश दिए। अदालत ने कहा कि राज्य बोर्ड में सीईओ, जो पदेन सचिव भी होता है, संभव हो तो मुस्लिम समुदाय से ही नियुक्त किया जाए। वक्फ बनाने की शर्तों में बदलाव से संबंधित प्रावधान पर भी अदालत ने रोक लगाई। कानून के अनुसार, कोई व्यक्ति तभी वक्फ बना सकता था जब वह कम से कम पांच साल से मुसलमान हो। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक राज्य सरकारें यह तय करने का नियम नहीं बनातीं कि कोई व्यक्ति वास्तव में मुसलमान है या नहीं, तब तक यह प्रावधान लागू नहीं किया जा सकता। वक्फ संपत्तियों के वेरिफिकेशन से जुड़ी धारा 3सी के कई प्रावधानों को भी अदालत ने रोक दिया। इन प्रावधानों के तहत सरकारी अधिकारियों को संपत्ति को वक्फ या सरकारी जमीन घोषित करने और राजस्व अभिलेख बदलने का अधिकार दिया गया था। अदालत ने इसे सत्ता के विभाजन के सिद्धांत के खिलाफ करार दिया और कहा कि नागरिकों के अधिकारों का निर्धारण केवल न्यायपालिका ही कर सकती है। हालांकि, अदालत ने वक्फ के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रावधान में दखल देने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह पहले से ही 1995 और 2013 के कानूनों में मौजूद है और नया नहीं है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं