नई दिल्ली: झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।आज सोमवार, 18 अगस्त को चीफ जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस के विनोद चंद्रन और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ इस मामले की सुनवाई होगी । नियुक्ति को लेकर झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं। आरोप है कि उनकी नियुक्ति में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। इससे पहले 24 जुलाई को भी सुप्रीम कोर्ट ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी। उस समय वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश ने कहा था कि गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह नियमों के विरुद्ध है। सेवा विस्तार पर बीजेपी का सवाल अनुराग गुप्ता 30 अप्रैल को 60 वर्ष की उम्र पूरी कर सेवानिवृत्त होने वाले थे। झारखंड सरकार ने उनके सेवा विस्तार के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन केंद्र ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बावजूद राज्य सरकार ने उन्हें डीजीपी नियुक्त किया, जिस पर सवाल खड़े हो गए।

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश




