साहिबगंज:सिविल सर्जन कार्यालय सभागार हॉल में सोमवार को स्वास्थ विभाग की ओर से सुमन ट्रेनिंग का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर प्रवीण कुमार संथालिया के द्वारा आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य मातृत्व मृत्यु दर तथा नव जात शिशु के मृत्यु दर में कमी लाया जाए एवं गुणवत्ता पूर्ण प्रजनन स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉक्टर अमित कुमार एवं डॉक्टर राजेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें सभी स्वास्थ्य विभाग के तीन एएनएम,जीएनएम,तथा एक चिकित्सा पदाधिकारी भाग लिया।इस मौके डीडीएम अमित कुमार कच्छप,बीपीएम,हिना गौरव वर्णवाल,डीपीसी,संदीप कुमार,डॉक्टर पीतांबर कुमार,डॉक्टर स्नेहा यादव,डॉक्टर दिलीप कुमार,आशित कुमार,रोहित कुमार, गोंड, चिन्मय शेन शुभेंग, डीपीएम यू राजीव कुमार,ओर अन्य लोग मौजूद थे।
