“सेना से सरकारी नौकरी तक सवर्ण जातियां कर रहीं कब्जा” बिहार में वोटिंग से पहले राहुल गांधी के जाति दांव पर विवाद

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

कुटुम्बा ; कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के कुटुंबा में एक चुनावी रैली के दौरान गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत की बड़ी कंपनियों, सरकारी नौकरियों और सेना में सवर्ण जातियों का दबदबा है। उनका कहना है कि देश की 90% आबादी, जो दलित, पिछड़ी जातियां और अल्पसंख्यकों से है, इन महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं करती। यह बयान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले दिया। राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जातिगत जनगणना की मांग को एक बार फिर उठाते हुए कहा कि यह समान प्रतिनिधित्व और संवैधानिक अधिकारों के लिए बेहद आवश्यक है। उनके इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे खतरनाक बताया है। राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि अगर 500 बड़ी कंपनियों की सूची पर नजर डाली जाए तो उनमें दलित, अत्यंत पिछड़ी जातियां, महादलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी नहीं दिखाई देंगे। उन्होंने दावा किया कि ये सभी लोग देश की केवल 10% आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो सवर्ण जातियों से आते हैं। राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि बैंकों का सारा धन, सारी नौकरियां और नौकरशाही के महत्वपूर्ण पद इन्हीं सवर्ण जातियों को मिलते हैं। राहुल गांधी ने सेना पर भी सवर्णों के नियंत्रण का आरोप लगाया। हालांकि, सेना के पास इस तरह के जातिगत आंकड़ों का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। इसी तरह, उच्च न्यायपालिका के बारे में भी सीमित जानकारी ही उपलब्ध है। राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय पर आया जब वे कुटुंबा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जो एक अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीट है। राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। BJP नेताओं ने उनके इस बयान को देश को बांटने वाला और खतरनाक बताया है। BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “राहुल गांधी अब हमारी सशस्त्र सेनाओं को भी जाति के आधार पर बांटना चाहते हैं! भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ‘राष्ट्र प्रथम’ के लिए खड़ी हैं, न कि जाति, धर्म या वर्ग के लिए। राहुल गांधी हमारी बहादुर सशस्त्र सेनाओं से नफरत करते हैं! राहुल गांधी भारत विरोधी हैं!” आंध्र प्रदेश के मंत्री सत्य कुमार यादव ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी और कहा, यह बयानबाजी एक नए निचले स्तर पर पहुंच गई है। भारतीय सेना को अपनी जातिवादी बयानबाजी में घसीटकर, उन्होंने दुनिया की सबसे पेशेवर और अराजनीतिक ताकतों में से एक का अपमान किया है, जहां सैनिक जाति के आधार पर नहीं, बल्कि तिरंगे के लिए सेवा करते हैं।” मुंबई BJP प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी से नफरत में, वह पहले ही भारत से नफरत की सीमा पार कर चुके हैं।”

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं