पाकुड़ : स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को रवींद्र भवन में वीएलई, आईसीटी प्रशिक्षक एवंं हेल्पडेस्क मैनेजर द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2024 में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर #MummyPapaVoteDo को संध्या 05:00 बजे से 07:00 बजे तक ट्रेंड करवाया गया। ट्रेंड कराने का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित करना है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महापर्व होता है जिसमें सभी मतदाता भाग लेकर अपने कीमती मत का दान करते हैं और प्रतिनिधि को चुनते हैं भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व है, हमारा मत ही भविष्य तय करता है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे पास शक्ति है” मतदान करने के मौलिक अधिकार की, शक्ति के महत्व की यह अनुभूति और यह मतदाताओं की जिंदगियों और राष्ट्र में कितना कुछ बदलाव ला सकती है, यह मतदाता को लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया का केन्द्र बिन्दु बना देती है। क्या मतदान करना केवल एक अधिकार, कर्तव्य, स्वैच्छिक कार्रवाई है या बड़ी संख्या में लोगों द्वारा न केवल अभ्यर्थी के बल्कि अपने स्वयं के भाग्य का निर्णय करने के लिए की जाने वाली समर्थकारी सामूहिक यात्रा है? मतदाता किसे मत देन का निर्णय लेता है, यह उनकी अपनी व्यक्तिगत इच्छा और निर्णय होता है परंतु मतदाता को अवश्य और निश्चय ही निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए। लोकतांत्रिक और निर्वाचनीय प्रक्रियाओं में मतदाताओं की सहभागिता किसी भी लोकतंत्र के सफल संचालन के लिए अनिवार्य है और यह स्वस्थ लोकतांत्रिक निर्वाचनों का मूल आधार है। कार्यक्रम के अंत में सबसे ज्यादा पोस्ट करने वाले वीएलई एवं आईटीसी प्रशिक्षक को कॉफी मग देकर सम्मानित किया गया।
