साहिबगंज।बीते दिनों जिला अस्पताल साहिबगंज में हुल स्वास्थ मेला के उपलक्ष्य में वूमेन सर्वाइकल स्क्रीनिंग मेगा कैंप आयोजित किया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो के सभी स्वास्थ कर्मियों ने भाग लिया जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सालकु चंद्र हांसदा के द्वारा की गई जिसमें ओपीडी काउंटर में डॉक्टर पंकज कुमार,डॉ साकेत कुमार, डॉक्टर रोहित कुमार,एवं डॉक्टर कुलदीप कुमार ने भाग लिए।सर्वाइकल स्क्रीनिंग काउंटर मैं क्रमश,सी एच ओ बर्तिला,डिंपल सैनी , सुमित्रा गुड़िया,मालोती हांसदा, विनीता मिंज, अर्चना कुमारी , लवली कुमारी , प्रियंका कुमारी , आयशा हबीबा, आबिदा प्रवीण, एनसीडी काउंटर में सीएचओ रवि कुमार , मोहन सिंह , एडवर्ड सोरेन, नितिन चतुर्वेदी, तमन्ना खातून , अन्नू एंजिल ,एवं जहांगीर , विक्रम, एमपीडब्लू तथा एएनएम पूजा , अर्चना, हिना , आवाम सरस्वती कुमारी आदि लोग मौजूद थे। परिवार नियोजन काउंटर पर क्रमशः विष्णु कुमार भगत बीपीएम बोरियो एवं अन्य । बीभीडी काउंटर में प्रवीर कुमार सिन्हा, मनोहर पंडित आदि लोग मौजूद थे।
