रांची (RANCHI): झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. खासकर मंईयां सम्मान योजना के 18 लाख लाभुकों को लेकर बड़ा ऐलान संभव है. विधानसभा बजट सत्र के दौरान सरकार ने कहा था कि शेष बचे लाभुकों की राशि को लेकर कैबिनेट में निर्णय होगा.
बैठक में टिकी नजरें
झारखंड की करीब 18 लाख महिलाएं अभी भी 7500 रुपये आने का इंतजार कर रही हैं. सरकार ने कुछ लाभुकों को होली से पहले राशि भेजी थी, लेकिन कई महिलाओं को अब तक पैसा नहीं मिला. वहीं, योजना की लाभार्थी सूची में बदलाव और कई नाम हटाए जाने को लेकर विवाद बढ़ गया है. ऐसे में आज की बैठक पर सभी की नजरें टिकी हैं.
