रांची : झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर लूट मची हुई है। केंद्र सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए राशि भेज रही है, लेकिन राज्य सरकार इन योजनाओं को ज़मीन पर उतारने में कोई रुचि नहीं दिखा रही है। मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में किसानों की हालत सुधरने के बजाय और बिगड़ती जा रही है। केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है, लेकिन झारखंड सरकार इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पाकुड़ जिले समेत कई स्थानों पर भारी लूट-खसोट हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाकुड़ ही नहीं, पूरे झारखंड में केंद्र प्रायोजित योजनाओं में घोर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। हेमंत सरकार सिर्फ अपने और अपने परिवार के हितों की चिंता कर रही है, जबकि आम जनता परेशान है। उन्होंने ऐलान किया कि इन मुद्दों को भाजपा विधानसभा के आगामी सत्र में ज़ोर-शोर से उठाएगी। बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन का ज़िक्र करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री हर घर नल से जल पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन झारखंड में इस दिशा में कोई ठोस काम नहीं हो रहा है।” वहीं, लिट्टीपाड़ा प्रखंड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जल छाजन समिति द्वारा कराए गए कार्यों में गड़बड़ी को लेकर भी सवाल उठे हैं। इस पर लिट्टीपाड़ा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि उन्हें इन अनियमितताओं की जानकारी मिली है और वे स्वयं इसकी जांच करेंगे। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और यह मामला भी विधानसभा में उठाया जाएगा।
