10 पिकनिक स्पॉटों को चिह्नित किया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: नववर्ष पर जिले के 10 पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. एसपी अमित कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों से पिकनिक स्पॉटों की सूची मांगी है.बताया जाता है कि जिले में तकरीबन प्रमुख 10 पिकनिक स्पॉटों को चिह्नित किया गया है, जहां एक- एक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ एक हवलदार व चार सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दी यातायात सिपाही तैनात किये जायेंगे. दरसअल, जिले के पिकनिक स्पॉटों पर काफी भीड़ होती है. दूसरे राज्यों से भी सैलानी यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. नये साल के दिन से पूर्व में कई आपराधिक वारदात हो चुके हैं. शराब के अधिक सेवन से सड़क हादसे में कई लोगों के जान पर भी खतरा बना है. शराब पीकर हंगामा करने पर होगी प्राथमिकी साहिबगंज. ईयर सेलिब्रेशन पर एक जनवरी को शराब पीकर बाइक चलाने व हुड़दंग करने वाले की खैर नहीं है. बाइक चालकों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं हंगामा करने वाले पर केस भी दर्ज किया जायेगा. अवैध ढंग से शराब की बिक्री करने वालों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा होटलों में शराब पीने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. शहर के विभिन्न होटलों में बिहार से आकर आपराधिक प्रवृति के लोग शराब पीने आते हैं. ऐसे होटलों जो शराब पीने के लिए विशेष तैयारी कर रखे हैं, ऐसे होटलों की तलाशी भी ली जायेगी. जिले के प्रमुख पिकनिक स्पॉट इस प्रकार है साहिबगंज. साहियगंज में बड़ी झारना के पास पहाड़ की तलहटी, मंडरो प्रखंड के रक्सी स्थान महाराजपुर मोतीझरना, उधवा के पक्षी अभ्यारण्य, बरहरवा के बिंदुवासनी मंदिर, बरहेट के शिवगादी पहाड़, बोरियो प्रखंड के चतरा धोगोडा, मंगलहाट के पास कन्हैया स्थान परिसर, राजमहल राजमहल के सिंधी दलान, बाराद्वारी व उसके आसपास का इलाका. कहते हैं एसपी पहली जनवरी को शाम पांच बजे तक ही पिकनिक स्पॉटों पर लोगों को पिकनिक का जश्न मनाने दिया जायेगा. पिकनिक स्पॉटों से शाम पांच बजे से लोगों को निकालना शुरू कर दिया जायेगा. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की बाइक जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज पिकनिक स्थल पर जुटने लगे हैं लोग साहिबगंज. नववर्ष आने की खुशी में पहाड़ की तलहटी के हसीन वादियों में पिकनिक मनाने के लिए लोगों की भीड़ शुरू हो गयी है. शहर के धोबी झरना स्थित पहाड़ की तलहटी में झरने के किनारे प्रत्येक साल नये साल के जश्न में लोग अपने परिवार दोस्तों के साथ नववर्ष पर जुटते हैं. वही पुराने साल को अलविदा करने व नये साल नया उमंग के साथ लोग डीजे की धुन पर पिकनिक स्थल पर पहुंचकर नाचते गाते व खाते-पीते जश्न मनाते हैं. वही नववर्ष आने में दो दिन बाकी है. मगर लोगों का जोश कम नहीं दिख रहा है. 25 दिसंबर से ही पहाड़ की तलहटी में पिकनिक मनाने की शुरुआत हो जाती है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की