नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने, बैंकिंग सुधार, जनधन-आधार-मोबाइल पर आधारित जनधन खाते खोलने के अभियान, दिवाला संहिता और रेरा जैसे सुधारों से अर्थव्यवस्था को बड़ी ताकत मिली है और देश आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।भू-राजनीतिक परिस्थितियों की अनिश्चितताओं के बावजूद भारत चालू वित्त वर्ष की प्रथम तिमाही में 7.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि के साथ आज दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश जल्दी ही अमेरिका और चीन के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।
