16वें वित्त आयोग से झारखंड सरकार केंद्रीय करों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग करेगी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
रांची  : 16 वें वित्त आयोग के साथ होने वाली बैठक में राज्य सरकार, केंद्रीय करों में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की मांग प्रमुखता से उठाये जाने की संभावना है. साथ ही सरकार आयोग की अनुशंसा के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं मिलने का मामला भी उठायेगी. केंद्रीय करों में हिस्सेदारी निर्धारित करने में वन क्षेत्र को दिये गये वेटेज में डेंस फॉरेस्ट को आधार बनाये जाने से हुए नुकसान का मुद्दा भी उठाये जाने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक 16 वें वित्त आयोग के साथ 30 मई को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. इसमें राज्य सरकार द्वारा अपनी वित्तीय स्थिति, विकास और पिछड़ेपन का उल्लेख करते हुए केंद्रीय करों में हिस्सेदारी, अनुदान बढ़ाने और जीएसटी कंपनसेशन की मांग किये जाने की संभावना है. इसके अलावा अतिरिक्त सहायता अनुदान की भी मांग किये जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार द्वारा 15वें वित्त आयोग के समक्ष भी केंद्रीय करों में हिस्सेदारी बढ़ा कर 50 प्रतिशत करने की मांग की गयी थी. लेकिन 15वें वित्त आयोग ने 14वें वित्त आयोग से भी कम हिस्सेदारी निर्धारित कर दी थी. 14वें वित्त आयोग ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी 42 प्रतिशत निर्धारित की थी. 15वें वित्त आयोग से सरकार ने केंद्रीय करों में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की मांग की थी. लेकिन 15 वें वित्त आयोग ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी 41 प्रतिशत निर्धारित की थी. जम्मू-कशमीर को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी देने के लिए एक प्रतिशत की कटौती की गयी थी.
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा पिछले कई वित्त आयोगों की अनुशंसा के आलोक में पूरी राशि नहीं मिलने का मुद्दा भी 30 मई को होने वाली बैठक उठाये जाने की संभवना है. आंकड़ों के अनुसार, 11वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं के आलोक में वास्तविक लाभ में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है. 11वें वित्त आयोग ने केंद्रीय करों में राज्य को 29.5 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की अनुशंसा की थी. हालांकि राज्य को सिर्फ 27.10 प्रतिशत ही मिल पाया था. यानी अनुशंसा के आलोक में 2.4 प्रतिशत कम राशि मिली थी. इसी तरह 14वें वित्त आयोग द्वारा की गयी अनुशंसा के आलोक में 7.10 प्रतिशत राशि कम मिली थी.
राज्य सरकार ने 14वें वित्त आयोग के समक्ष केंद्रीय करों में हिस्सेदारी तय करने के लिए फॉरेस्ट को वेटेज देने की मांग उठायी थी. राज्य सरकार के अनुरोध को स्वीकार करते हुए 14वें वित्त आयोग ने फॉरेस्ट को 7.5 प्रतिशत वेटेज देने की अनुशंसा की थी. 15वें वित्त आयोग के समक्ष राज्य सरकार ने वन क्षेत्र से विकास के प्रभावित होने और योजनाओं की लागत बढ़ने का मुद्दा उठाते हुए फॉरेस्ट को 10 प्रतिशत वेटेज देने की मांग की थी. 15वें वित्त आयोग ने राज्य की मांग को स्वीकार करते हुए फॉरेस्ट को 10 प्रतिशत वेटेज देने की अनुशंसा की. हालांकि हिस्सेदारी की गणना के लिए डेंस फॉरेस्ट को आधार बनाये जाने की वजह से राज्य को लाभ के बदले नुकसान हो गया. सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार 16 वें वित्त आयोग से डेंस फॉरेस्ट के बदले टोटल फॉरेस्ट कवर को आधार बनाने का अनुरोध करेगी.
राज्य सरकार द्वारा आर्थित पिछड़ेपन के आधार पर विकास योजनाओं के लिए सहायता अनुदान देने की मांग करेगी. राज्य के आर्थिक पिछड़ेपन को दिखाने के लिए प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े को बतौर उदाहरण पेश किये जाने की संभावना है. राज्य सरकार द्वारा तैयार आंकड़ों के अनुसार, झारखंड प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य के 28 राज्यों में 25वें पायदान पर खड़ा है. राज्य गठन के वक्त झारखंड प्रति व्यक्ति आय के मामले में 26वें पायदान पर था. राज्य सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति आमदनी की इस खाई को पाटने के लिए विकास योजनाओं के लिए अतिरिक्त धन की मांग किए जाने की संभवना है. सरकार ने 15वें वित्त आयोग से 1.5 लाख करोड़ रुपये देने की मांग की थी. इसके बाद 3.00 लाख करोड़ रुपये मांगे जाने की संभावना है.
kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की