20 साल बाद 10 सर्कुलर रोड का मशहूर बंगला अब लालू परिवार के हाथों से फिसला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : बिहार की राजनीति में एक युग का अंत होने जा रहा है। पिछले 20 सालों से सत्ता और सियासत का केंद्र रहा 10 सर्कुलर रोड का वह मशहूर बंगला अब लालू परिवार के हाथों से फिसल गया है। नई NDA सरकार ने एक बड़ा झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना मौजूदा सरकारी आवास खाली करने का फरमान सुना दिया है। यह खबर आते ही सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है कि आखिर अब लालू यादव का नया ठिकाना कहां होगा।भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को मंत्रियों और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए आवास आवंटन की नई सूची जारी की। इसके तहत राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से अब 39 हार्डिंग रोड का नया बंगला दिया गया है। विभाग के संयुक्त सचिव सह भू-सम्पदा पदाधिकारी शिव रंजन ने इस संबंध में औपचारिक पत्र भी जारी कर दिया है। 16 जनवरी 2006 को इस आवास में गृह प्रवेश करने वाला लालू परिवार अब बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी करेगा, जो उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। यह बदलाव केवल एक घर बदलना नहीं, बल्कि बिहार की बदलती राजनीतिक हवा का संकेत है। साल 2005 में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद से ही लालू परिवार यहां रह रहा था। चाहे सत्ता रही हो या विपक्ष, 10 सर्कुलर रोड हमेशा लालू की राजनीति का पावर सेंटर बना रहा। लेकिन नई एनडीए सरकार में भाजपा का दबदबा साफ नजर आ रहा है। हालांकि, भवन निर्माण विभाग का जिम्मा जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी के पास है, फिर भी इस फैसले को सरकार के कड़े रुख के तौर पर देखा जा रहा है और इसे उसी का संकेत माना जा रहा है। jdu  प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज जारी रखते हुए आगे कहा कि राबड़ी देवी इस बार बाथरूम से टोटी भी नहीं खोलेंगी, क्योंकि उनकी पार्टी इस पूरे बदलाव पर पैनी नजर रखेगी। ये बयान पिछली सरकारों के दौरान सरकारी आवासों को खाली करने के बाद संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की पुरानी घटनाओं की ओर उनका यह इशारा था, जिस पर सत्ताधारी पार्टी ने तंज कसा है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं