Desk : अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द करा लें. 31 मार्च तक ई-केवाईसी नहीं कराने पर आपका नाम राशन कार्ड से कट सकता है, जिससे आपको अप्रैल से राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है.
राशन कार्ड धारकों की सुविधा के लिए 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह आयोजित किया गया है, जिसमें पीडीएस डीलर्स घर-घर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कराएंगे. अगर आप इस दौरान ई-केवाईसी नहीं करवा पाते, तो चिंता की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन भी यह काम कर सकते हैं.
ई-केवाईसी करने के तरीके:
1.Mera eKYC ऐप
•ऐप डाउनलोड करें और राज्य का चयन करें.
•आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
•आधार कार्ड और बायोमेट्रिक्स प्रमाणित कर प्रक्रिया पूरी करें.
2. My Ration 2.0 ऐप
•ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें।
•राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज कर सत्यापन पूरा करें.
3.NFSA की आधिकारिक वेबसाइट:
•nfsa.gov.in पर जाएं और राज्य चुनें.
•राशन कार्ड व आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी से सत्यापन करें.
अब बिना डीलर के पास जाए, घर बैठे ही अपना ई-केवाईसी पूरा किया जा सकता है.
