35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI), साहिबगंज द्वारा 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुधीर कुमार, आरसेटी के निदेशक रविन्द्र कुमार, प्रशिक्षक राजहंस कुमार एवं उपेंद्र गोप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से आजीविका सखी मंडल की 35 महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं ये महिलाएं राजमहल, बरहरवा, पतना, बोरियों एवं तालझारी प्रखंडों से आई हैं। यह कार्यक्रम 20 मई तक चलेगा।

अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुधीर कुमार ने इस अवसर पर बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।

वहीं, आरसेटी के निदेशक रविंद्र कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में झारखंड आजीविका सखी मंडल (JSLPS), साहिबगंज की कुल 35 महिलाओं को ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही, उन्हें बचत की आदत डालने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर आरसेटी के सहायक रंजीत कुमार ठाकुर, आकाश कुमार, तौफीक आलम, सुरेन्द्र मुर्मू, नीरज कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं