5 अगस्त को राष्ट्रपति भवन के खास मेहमान होंगे रांची के रामदास और चाकुलिया की जमुना

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची। झारखंड की दो शख्सियतों के लिए इस बार 15 अगस्त बेहद खास होगा। इनमें एक हैं रांची के अनगड़ा प्रखंड निवासी मामूली किसान रामदास बेदिया, और दूसरी हैं पूर्वी सिंहभूम की ‘लेडी टार्जन’ के नाम से मशहूर जमुना टुडू। दोनों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन में शाम में होने वाले डिनर में शामिल होने का न्योता मिला है।

रामदास बेदिया अनगड़ा प्रखंड के बीसा गांव में रहते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से राशि मिली थी। इसका ईमानदारी से उपयोग करते हुए उन्होंने तय समय से पहले अपना घर बना लिया था। उनकी ईमानदार कोशिश को सरकार ने नोटिस में लिया है और इस उपलब्धि का सम्मान यह होगा कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रपति आवास में होने वाले भोज में खास मेहमानों में एक होंगे।

बुधवार को जब रामदास बेदिया के घर डाक विभाग के अधिकारी खुद राष्ट्रपति भवन से आया आधिकारिक आमंत्रण पत्र लेकर पहुंचे तो उन्हें सहसा इसपर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा, कभी सोचा भी नहीं था कि अपनी मेहनत और समय पर काम पूरा करने का ऐसा ईनाम मिलेगा।

रामदास के गांववाले भी इस खबर से बहुत खुश हैं। इन दिनों हर कोई रामदास को बधाई दे रहा है। खुद रामदास कहते हैं, “हमने तो बस अपना घर बनाया था… ये तो सोचा ही नहीं था कि दिल्ली से बुलावा आ जाएगा।”

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया की रहने वाली जमुना टुडू भी इस बार राष्ट्रपति भवन की मेहमान होंगी। वह पेड़ों को कटने से बचाने के लिए पिछले तीन दशकों से आंदोलन चला रही हैं। इस मुहिम की वजह से लोग उन्हें लेडी टार्जन के नाम से जानते हैं। दो साल पहले उन्हें सरकार ने पद्मश्री से नवाजा था और अब राष्ट्रपति भवन से खास निमंत्रण आया है। भारतीय डाक विभाग अधिकारी पिछले दिन खुद उनके घर पहुंचे और उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपा।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल